अज़ान इस्लाम में नमाज़ के लिए बुलावा है, जिसे दिन में पांच बार मस्जिदों में पढ़ा जाता है। अज़ान के बाद एक खास दुआ पढ़ी जाती है, जिसे पढ़ने का बहुत सवाब है। यह दुआ हमें हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने सिखाई है। Azan Ke Baad Ki Dua: In Hindi, English, Arabic
Table of contents
Azan Ke Baad Ki Dua In Hindi
अल्लाहुम्मा रब्बा हाज़िहिद दअ-वातिताम्मति वस्सलातिल काइमति आति मुहम्म-द-निलवसी लता वल फ़ज़ी-ल-त वद्द-र-ज तर्रफ़ी-अ-त वब्-असहु मक़ामम म्हमू द-निल-लज़ी व अत्तहू वर्जुक्ना शफ़ा अ-त-हु यौमल क़ियामति इन्न-क़ ला तुस्लिफुल मिआदि.
Azan Ke Baad Ki Dua In Arabic
اَللّٰہُمَّ رَبَّ ھٰذِہِ الدَّعْوَةِ التَّآمَّةِ وَالصَّلٰوةِ الْقَآئِمَةِ اٰتِ مُحَمَّدَنِ الْوَسِیْلَةَ وَالْفَضِیْلَةَوَالدَّرَجَتَہ الرَّفِیٌعَتَہ وَابْعَثْہُ مَقَامًا مَّحْمُوْدَنِ الَّذِیْ وَعَدْتَّہ وَر زُکنا شَفاعَتَھُ یَوٌمَ الٌقِیٰمَتہِ اِنَّکَ لَا تُخٌلِفُ الٌمِیٌعَاد
Azan Ke Baad Ki Dua In Roman English
Allaahumma Rabba Haazihid Da-vaatitaammati Vassalaatil Kaimati Aati Muhamm-da-nilavasee Lata Val Fazee-la-ta Vadd-ra-ja Tarrafee-a-ta Vab-asahu Maqaamam Mhamoo Da-nil-lazee Va Attahoo Varjukna Shafa A-ta-hu Yaumal Qiyaamati Inn-qa La Tusliphul Miaadi.
Azan Ke Baad Ki Dua Ka Tarjuma
ए अल्लाह ! ए परवरदिगार इस पूरी पुकार और कायम होने वाली नमाज़ के रब हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम को वसीला और फ़ज़ीलत और बुलंद दर्ज़ा अता फरमा और उनको मक़ामे महमूद में खड़ा कर जिसका तूने उनसे वादा किया और हमें कयामत के दिन उनकी शफाअत से बहरामंद कर। बेशक तू वादा खिलाफी नहीं करता।
जो कोई इस दुआ को अज़ान के बाद पढ़ता है, वह मेरी शफाअत का हक़दार बनता है।- 📕सहीह बुखारी 614