सूरह अल-फातिहा (Surah Fatiha In Hindi With Tarjuma), जिसका अर्थ है “प्रारंभ”, क़ुरआन की पहली सूरह है। इसमें कुल 7...
About Quranic Legacy
QuranicLegacy.com एक इस्लामी प्लेटफ़ॉर्म है, जिसका उद्देश्य कुरआन, हदीस और दुआओं की रौशनी को आम करना है। हम आपको अल्लाह के कलाम और नबी ﷺ की शिक्षाओं को आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पहुँचाने की कोशिश करते हैं। चाहे वो छोटी-छोटी दुआएं हों, कुरआनी सूरह का तर्जुमा हो या इस्लामी लेख — यहाँ हर बात दिल से जुड़ी होती है। हमारा मक़सद है: दिलों को अल्लाह से जोड़ना और इमान को मज़बूत करना।